which teams presented in IPL listing

Indian Premier League 2020 Teams

इस वर्ष IPL 2020  भारत में नहीं बल्कि United Arab Emirates (UAE) में खेला गया, 10 Nov को IPL 2020 का फाइनल मैच था l IPL 2020 का Final मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया l इस मुकाबले को मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से दिल्ली कैपिटल्स को हराकर IPL 2020 का खिताब अपने नाम कर लिया है l IPL 2020 UAE के Dubai इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था l दोस्तों IPL 2020 मे मुंबई इंडियंस पांचवी बार IPL की विजेता बनी है I IPL 2020 मे कुल मिलाकर 8 टीमें थी l इस लेख के माध्यम से हम आपको IPL 2020 Teams  के बारे में जानकारी देने वाले हैं

IPL 2020 Teams List

  • King XI Punjab (KXIP)
  • Chennai Super Kings(CSK)
  • Kolkata Knight Riders(KKR)
  • Mumbai Indians(MI)
  • Royal Challengers Bangalore(RCB)
  • Delhi capitals (DC)
  • Sun risers Hyderabad (SRH)
  • Rajasthan Royals(RR)

IPL 2020 सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट

(IPL 2020 teams Captians List)Indian Premier League teams captains hindi listing

टीमों के नाम कप्तानों के नाम
मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी
सनराइजर्स हैदराबाद डेविड वॉर्नर
कोलकाता नाइट राइडर्स दिनेश कार्तिक
राजस्थान रॉयल स्टीव स्मिथ
दिल्ली कैपिटल्स श्रेयस अय्यर
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु विराट कोहली
किंग्स XI पंजाब केएल राहुल

IPL 2020 Teams Performance

IPL 2020 Teams में किस टीम की परफॉर्मेंस सबसे अच्छी रही है

दोस्तों IPL 2020 समाप्त हो चुका है और हम सभी जानते ही हैं कि मुंबई इंडियंस ने इस बार फिर बाजी अपने नाम कर ली है l दोस्तों आपको बता दें कि अब तक मुंबई इंडियंस की टीम की परफॉर्मेंस बाकी टीमों के मुकाबले सबसे अच्छी रही है क्योंकि इस बार मुंबई इंडियंस पांचवी बार IPL की विजेता बनी है l मुंबई इंडियंस की जीत में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेल कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है l दोस्तों बता दे कि मुंबई इंडियंस का मुकाबला 10 नवंबर 2020 को दिल्ली कैपिटल्स के साथ था l दिल्ली कैपिटल्स ने 157 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था l  इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम की शुरुआत बहुत अच्छी की ओर 157 रनों के लक्ष्य को आसानी से पूरा कर लिया l दोस्त एक रोचक बात यह है कि दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2020 में पहली बार फाइनल तक पहुंच पाई थी l

IPL 2020 Teams में किस टीम की परफॉर्मेंस सबसे बेकार रही है

दोस्तों अगर हम ऐसी टीम के बारे में बात करें जिनका प्रदर्शन इतिहास में सबसे खराब रहा है , किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स यह दोनों टीमें भी ऐसी टीम है जिन्होंने एक भी बार IPL का खिताब अपने नाम नहीं किया है l इनके अलावा रॉयल चैलेंजर्स ऐसी टीम है जिनका प्रदर्शन अच्छा नहीं है क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स में इतने बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी होने के बावजूद भी यह अच्छी परफॉर्मेंस करने में नाकामयाब हो रही है ,

IPL 2020 Teams Name and Owner NameIPL actual teams owners list in hindi

( IPL 2020 की सभी टीमों  के ऑनर के नाम )

टीमों के नाम Owner के नाम
मुंबई इंडियंस Reliance Industries 
चेन्नई सुपर किंग्स Chennai Super Kings(CSK) 

Cricket Limited 

सनराइजर्स हैदराबाद Sun TV Network 
कोलकाता नाइट राइडर्स Red Chillies Entertainment and Mehta Groups 
राजस्थान रॉयल Amisha,Manoj Badale , Lachlan , Ryan Takalcevic
दिल्ली कैपिटल्स GMR Groups and JSW Group 
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु United Spirits 
किंग्स XI पंजाब Mohit Burman,Ness waida

Preity Zinta , Karan Paul